नामकुम. झारखंड राय विश्वविद्यालय में चरित्र निर्माण पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. उद्घाटन सत्र में कुलाधिपति प्रो डॉ सविता सेंगर ने कहा की चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास विषय पर आयोजित यह कार्यशाला भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय दृष्टिकोण को समझने का प्रयास है. मुख्य वक्ता न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल भाई कोठारी ने कहा कि पंचकोश, भारतीय दर्शन में मानव शरीर की पांच परतों या आवरणों को दर्शाता है. दूसरे व तीसरे सत्र अन्नमय कोश एवं प्राणमय कोश विषय डॉ मनोहर भंडारी ने अन्नमय कोश एवं प्राणमय कोश पर विस्तार से अपनी बातें रखी. चौथे सत्र को स्वामी विवेकानंद विवि के कुलाधिपति डॉ अजय कुमार तिवारी ने विचार रखे. मौके पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल भाई कोठारी, प्रो डॉ पीयूष रंजन, डॉ मनोहर भंडारी, प्रो डॉ विजय कुमार सिंह, अमरकांत झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है