रांची. जगन्नाथपुर मंदिर बड़कागढ़ में अक्षय तृतीया पर बुधवार को रथ निर्माण के लिए लकड़ी पूजा के साथ रथ यात्रा महोत्सव की शुरुआत हुई. मंत्रोच्चार व शंख-घंट के बीच रथ निर्माण के लिए लायी गयी लकड़ी की पूजा जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष अशोक नारसरिया, सचिव मिथिलेश कुमार और मंदिर के प्रथम सेवक (सेवाइत) ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने की. कहा, रथ की मरम्मत कर उसे नया स्वरूप दिया जायेगा. 25 जून तक रथ बनकर तैयार हो जायेगा. इसके निर्माण पर छह लाख रुपये खर्च होंगे. 26 जून को भगवान का नेत्रदान होगा. 27 जून को रथ यात्रा निकलेगी. इसके साथ मेला शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि 1691 इस्वी में ठाकुर एनी नाथ शाहदेव ने श्री जगन्नाथ मंदिर की स्थापना की थी. उस समय से अब तक पुरी के कारीगर और स्थानीय कारीगर मिलकर रथ का निर्माण करते आ रहे हैं. मौके पर मंदिर के पुजारी व भक्त उपस्थित थे. इधर, रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी को लेकर जल्द मंदिर कमेटी की बैठक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

