हटिया.
तुपुदाना में माइक्रोफाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और सही ऋण व्यवहार को बढ़ावा देना था. इसमें विभिन्न गांव से कुल 122 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार, उप महाप्रबंधक नाबार्ड, रांची माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने आवश्यकता और क्षमता के अनुसार ऋण लेने तथा उसे समय पर चुकाने का आग्रह किया. जिससे वे अपने क्रेडिट रिकॉर्ड को बेहतर बना सकें. उन्होंने नाबार्ड व सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, रांची (झारखंड) ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को साइबर धोखाधड़ी के प्रति सतर्क और सजग रहने की अपील की. एमफिन के रिजनल हेड संजय कुमार ने कहा कि रांची जिले में वर्तमान में 29 माइक्रोफाइनेंस संस्थान कार्यरत हैं. उक्त सभी आरबीआइ से विनियमित हैं. कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आम लोगों को अपने आर्थिक निर्णयों को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. मौके पर काफी संख्या में महिलाएं आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

