रांची. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में बुधवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के उद्यमियों के लिए एक दिवसीय ””वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम”” का आयोजन किया गया. इसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि महिला उद्यमी देश के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. सीसीएल, भारत सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति का पालन करते हुए ऐसे वेंडर विकास कार्यक्रमों के माध्यम से एमएसइ उद्यमियों को सशक्त बना रहा है. महाप्रबंधक राज किशोर ने कहा कि एमएसएमइ नीति के तहत एससी-एसटी एवं महिला एमएसइ उद्यमियों को खरीद में प्राथमिकता एवं आरक्षण देने के लिए कंपनी पूर्णतः प्रतिबद्ध है. एमएसएमइ रांची के निदेशक इंद्रजीत यादव ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर किरण मारिया तिरू के रामकृष्ण, प्रेम शंकर ने भी विचार रखे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

