चान्हो.
घर में करंट लगने से गुरुवार को बीजुपाड़ा बस्ती निवासी विलास उरांइन (34) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि विलास उरांइन पति संजय उरांव करम विसर्जन के जुलूस में जाने को लेकर दोपहर करीब एक बजे अपने घर में स्नान की तैयारी कर रही थी. इसी क्रम में पानी का मोटर चालू करने के लिए उसने बिजली के स्विच बोर्ड में जैसे ही तार लगाने का प्रयास किया. उसे करंट का झटका लगा और मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची चान्हो पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. जानकारी के अनुसार विलास उरांइन पांच बेटियों की मां थी. करम पर्व के दिन उनकी आकस्मिक मौत से बच्चों के साथ ही परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर हाल-बेहाल है.चान्हो 1, मृत महिला का फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

