मांडर.
एनएच-75 में मुरगु नदी पर निर्माणाधीन पुल के निकट बने डायवर्सन में गुरुवार की शाम को ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चान्हो के मसमानो गांव निवासी तसमुन खातून (50) पति इशरत अंसारी के रूप में की गयी है. दुर्घटना शाम करीब 7.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि तसमुन खातून अपने पति के साथ एक परिजन के कुरानखानी में रातू के हुरहुरी गांव गयी थी. वहीं से बाइक पर बैठक पति के साथ घर लौट रही थी. इसी क्रम में सामने से आ रहे एक ट्रक ने पहले उनकी बाइक को धक्का मारा और बाद में सड़क पर गिरी तसमुन खातून को कुचल दिया. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच-75 को जाम कर दी. पुलिस के समझाने बाद जाम हटा. मालूम है कि इसी डायवर्सन में पांच फरवरी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो विद्यार्थियों देवदास मंडल (26) व ऐश्वर्या बसक (23) को एक ट्रक ने कुचल दिया था. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है