29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : गर्मी के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, लोग परेशान

शाम होते ही लोग घरों के खिड़की-दरवाजे बंद करने को विवश हैं. रांची नगर निगम के फॉगिंग वाहन सिर्फ वीवीआइपी इलाके में ही फॉगिंग कर रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. गर्मी की दस्तक के साथ ही राजधानी रांची के लोग मच्छरों के आतंक से परेशान हो गये हैं. हालत यह है कि शाम होते ही लोग घरों के खिड़की-दरवाजे बंद करने को विवश हैं. घर के अंदर भी लोग चैन से नहीं बैठ पा रहे हैं. कोई मच्छर भगाने वाला क्वाइल जला रहा है, तो कोई लिक्विड जलाने को विवश है. लेकिन इससे भी राहत नहीं है. लोगों को मच्छरदानी का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, रांची नगर निगम के फॉगिंग वाहन सिर्फ वीवीआइपी इलाके में ही फॉगिंग कर रहे हैं.

94 करोड़ टैक्स की वसूली, लेकिन सुविधा नहीं दे रहा

वित्तीय वर्ष 2024-25 में रांची नगर निगम ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 94 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स वसूला है. यह टैक्स रांची की जनता ने दिया है. लेकिन, शहर की जनता अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. सड़क व नाली की स्थिति तो बदहाल है ही. वहीं, मच्छरों के आतंक से भी लोग परेशान हैं.

20 लाख से अधिक की आबादी, फॉगिंग मशीन सिर्फ 11

रांची शहर की आबादी 20 लाख से अधिक है. लेकिन, मच्छर भगाने के नाम पर नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. आज शहर के हर वार्ड के लिए एक-एक फॉगिंग वाहन की जरूरत है, लेकिन निगम के पास शहर के 53 वार्डों के लिए सिर्फ 11 फॉगिंग मशीन है. इनमें से भी सिर्फ आठ मशीनों से फॉगिंग की जाती है. तीन फॉगिंग वाहन को रिजर्व रखा जाता है.

निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम ने शहरवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके तहत जिन मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप अधिक है, वहां के लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर संपर्क करें. शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर संबंधित मोहल्ले में फॉगिंग व केमिकल का छिड़काव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel