25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : युवाओं को ख्वाहिश पूरी करने की सीख देगी वेब सीरीज अंग्रेजी सपने

ranchi news : सपनों की उड़ान भरने की ख्वाहिश लुभावने वादों में फंस जाती है. यही कहानी बयां कर रही है झारखंड में बनी वेब सीरीज अंग्रेजी सपने.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची स्टडी हब बन चुकी है. यहां रांची आसपास समेत अन्य 23 जिलों से प्रत्येक वर्ष हजारों विद्यार्थी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत करते हैं. इस यात्रा से उनकी ख्वाहिशें भी जुड़ी हैं. दो युवा जो अपने घर से दूर उच्च शिक्षा के लिए रांची आते हैं, लेकिन शहर के चकाचौंध में सपना कहीं धुंधला हो जाता है. सपनों की उड़ान भरने की ख्वाहिश लुभावने वादों में फंस जाती है. यही कहानी बयां कर रही है झारखंड में बनी वेब सीरीज अंग्रेजी सपने. यह वेब सीरीज पांच एपिसोड में है. पहला एपिसोड ””कुआं और मेढक”” यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. वेब सीरीज को पैरा ओलिंपियन नवदीप सिंह ने भी सराहा है. इसके निर्देशक सिंह मोड़ निवासी आकर्ष दीप सिन्हा हैं. कलाकार और तकनीशियन रांची व अन्य जिलों से हैं. इसके बचे एपिसोड प्रत्येक शुक्रवार को जारी होंगे.

2022 में पहली वेब सीरीज ”लव लेन” बनायी

अंग्रेजी सपने के निर्देशक आकर्ष भी वेब सीरीज के जरिये अपने अधूरे सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटे हैं. फिल्म निर्माण का पैशन पूरा करने के लिए निजी बैंक में मैनेजर पद की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद 2022 में पहली वेब सीरीज ””लव लेन”” बनायी. 2023 में इसका दूसरा सीजन तैयार किया, जिसे दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने फाइनांस किया.

लातेहार-जमशेदपुर में भी हुई है शूटिंग

वेब सीरीज अंग्रेजी सपने की शूटिंग रांची के विभिन्न लोकेशन जैसे सरकुलर रोड, रातू रोड, धुर्वा में हुई है. इसके अलावा गांव के रीयल लोकेशन को दर्शाने के लिए लातेहार के छोटे से गांव ओकेया में शूटिंग की गयी. वहीं, जमशेदपुर के साकची समेत अन्य लोकेशन में शूट की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें