रांची. झारखंड के मौसम में बुधवार की दोपहर से फिर बदलाव संभव है. राज्य के 12 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है. मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, लातेहार, चतरा, पलामू व गढ़वा में बुधवार को आंधी के साथ वज्रपात हो सकते हैं. जबकि, तीन अप्रैल को सात जिले दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा व धनबाद को छोड़ कर अन्य जिलों में बारिश व वज्रपात हो सकते हैं. इन जिलों में भी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने तीन अप्रैल को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, चार अप्रैल को भी गढ़वा, पलामू, चतरा व लातेहार जिला को छोड़ कर अन्य जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ तेज हवा चलने के संकेत हैं. इसे देखते हुए चार अप्रैल को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.बोकारो सबसे गर्म रहा
एक अप्रैल को बोकारो जिला सबसे गर्म रहा. मंगलवार को बोकारो का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है