13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : विवाह पंचमी के दिन निकलेगी भगवान श्रीराम की बारात

विवाह पंचमी 25 को है. इस दिन शाम 7.11 बजे तक पंचमी तिथि रहेगी. इसी दिन भगवान श्री राम का विवाह अनुष्ठान संपन्न होगा.

रांची. विवाह पंचमी 25 को है. इस दिन शाम 7.11 बजे तक पंचमी तिथि रहेगी. इसी दिन भगवान श्री राम का विवाह अनुष्ठान संपन्न होगा. लक्ष्मीनगर पाड़ा, डोरंडा स्थित श्री राम-जानकी मंदिर से भगवान की बारात गाजे-बाजे के साथ शाम साढ़े पांच बजे निकलेगी, जो डोरंडा के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री राम-जानकी मंदिर तपोवन पहुंचेगी. बारात का स्वागत किया जायेगा और इसके बाद वरमाला का आयोजन होगा. इसके पश्चात बारातियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसके बाद बाराती भगवान के उत्सव विग्रह को लेकर वापस लक्ष्मीनगर पाड़ा, डोरंडा स्थित श्री राम-जानकी मंदिर लौटेंगे, जहां रात्रि में विवाह संपन्न होगा. डोरंडा लक्ष्मीनगर पाड़ा स्थित मंदिर परिसर में रविवार की दोपहर तीन बजे से भगवान का तिलक अनुष्ठान होगा. इसके लिए कपड़ों से लेकर बर्तनों और विवाह से संबंधित सामग्री की खरीदारी कर ली गयी. शाम पांच बजे के बाद यह रस्म पूरी कर ली जायेगी. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण होगा. शाम को हल्दी, मटकोर आदि की रस्में भी संपन्न की जायेंगी. मंदिर की महिलाएं प्रतिदिन मंगलगीत गा रही हैं. मंदिर के पुजारी सुजीत पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, गोपाल उपाध्याय सहित अन्य लोग पूजन और विवाह अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे आयोजन में महिला मंडली उत्साहपूर्वक हिस्सा लेती है और उनकी ही देखरेख में समस्त तैयारियां की जाती हैं.

जनकपुर में इस दिन विशेष उत्सव

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान श्री राम का विवाह माता जानकी के साथ हुआ था. इसलिए इस तिथि को विवाह पंचमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान की पूजा-अर्चना कर उनकी बारात निकाली जाती है और रात्रि में विवाह संपन्न होता है. बड़ी संख्या में भक्त इसमें शामिल होते हैं. जनकपुर में इस दिन विशेष उत्सव का आयोजन किया जाता है, जहां अयोध्या से बारात पहुंचती है और विवाह रस्में निभायी जाती हैं. कई स्थानों पर इस दिन विशेष विवाह समारोह भी आयोजित होते हैं. इस अवसर पर श्रीरामचरितमानस का पाठ व विवाह प्रसंग आदि विशेष रूप से पढ़े जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel