रांची. विधानसभा की विशेष कमेटी ने राज्यभर में चल रहे कोल माइंस का ब्योरा खान विभाग से मांगा है. विधानसभा की कमेटी जानना चाहती है कि कोल माइंस के लिए कितनी जमीन अधिग्रहित की गयी है और कितने में खनन कार्य चल रहा है. विधानसभा की विशेष कमेटी धनबाद के बलियापुर अंचल के सुरूंगा और झरिया में बीसीसीएल-10 और एटी देवप्रभा कंपनी द्वारा जबरन ओबी डंप किये जाने के मामले की जांच कर रही है. विधायक मथुरा प्रसाद महतो इस कमेटी के संयोजक हैं. बुधवार को विधानसभा में कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बीसीसीएल और एटी देवप्रभा कंपनी से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कमेटी की अगली बैठक 30 मई को रखी गयी है. अगली बैठक में कमेटी ने भू-राजस्व विभाग, खान व भूतत्व विभाग और वन विभाग के सचिव को बुलाया है. बैठक में कमेटी के सदस्य विधायक अरूप चटर्जी, राज सिन्हा, उमाकांत रजक और चंद्रदेव महतो मौजूद थे. बैठक में विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार और उप सचिव अनूप लाल ने भी हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने यह मामला सदन में उठाया था. इसके बाद स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के निर्देश पर विधानसभा की विशेष कमेटी गठित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

