9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा की विशेष कमेटी ने राज्य में चल रही कोल माइंस का ब्योरा मांगा

कमेटी की अगली बैठक 30 मई को रखी गयी है. बीसीसीएल व एटी देवप्रभा द्वारा जबरन ओबी डंप किये जाने की हो रही जांच.

रांची. विधानसभा की विशेष कमेटी ने राज्यभर में चल रहे कोल माइंस का ब्योरा खान विभाग से मांगा है. विधानसभा की कमेटी जानना चाहती है कि कोल माइंस के लिए कितनी जमीन अधिग्रहित की गयी है और कितने में खनन कार्य चल रहा है. विधानसभा की विशेष कमेटी धनबाद के बलियापुर अंचल के सुरूंगा और झरिया में बीसीसीएल-10 और एटी देवप्रभा कंपनी द्वारा जबरन ओबी डंप किये जाने के मामले की जांच कर रही है. विधायक मथुरा प्रसाद महतो इस कमेटी के संयोजक हैं. बुधवार को विधानसभा में कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बीसीसीएल और एटी देवप्रभा कंपनी से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कमेटी की अगली बैठक 30 मई को रखी गयी है. अगली बैठक में कमेटी ने भू-राजस्व विभाग, खान व भूतत्व विभाग और वन विभाग के सचिव को बुलाया है. बैठक में कमेटी के सदस्य विधायक अरूप चटर्जी, राज सिन्हा, उमाकांत रजक और चंद्रदेव महतो मौजूद थे. बैठक में विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार और उप सचिव अनूप लाल ने भी हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने यह मामला सदन में उठाया था. इसके बाद स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के निर्देश पर विधानसभा की विशेष कमेटी गठित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel