प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी प्रखंड के विश्रामपुर व तुमांग पंचायत में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कुल 560 आवेदन दिये. जिसमें 112 मामलों का निष्पादन किया गया. शिविर में ग्रामीणों ने जाति प्रमाण पत्र के 66, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 76, आय प्रमाण पत्र के 75, जन्म प्रमाण पत्र के पांच, नया राशन कार्ड से संबंधित 46, मृत्यु प्रमाण पत्र के तीन, वृद्धा पेंशन के 36, विकलांग पेंशन के छह, विधवा पेंशन के 11 सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 155 कुल 560 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, गोपाल राम दास, असित कुमार, संतोष कुमार महली, श्यामजी महतो, महेंद्र चौहान, सहदेव महली, कुलेश्वर मुंडा, दीपमाला कुमारी, विश्वनाथ गंझू, मालती कुमारी, सावित्री देवी, मंजू देवी, रविरंजन कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, स्वाति कुमारी, पूसा मुंडा, अरविंद लोहरा, लालमोहन राम, बसंत मुंडा, गोलू यादव उपस्थित थे.विश्रामपुर व तुमांग पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम
23 खलारी 03, तुमांग पंचायत में कार्यक्रम में शामिल विभागीय अधिकारी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

