रातू.
केंद्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मंगलवार को चटकपुर पंचायत में हुई. जिसमें पंचायत में योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. बैठक में केंद्रीय जल जीवन मिशन की नोडल पदाधिकारी ऋचा पांडेय ने नल जल योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. बैठक में ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों को योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी दी. टीम ने चटकपुर में योजना क्रियान्वयन व प्रगति की भौतिक जांच की. बैठक में मिशन के नोडल पदाधिकारी राकेश बंसल, कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार, एसडीओ प्रेम कुमार महतो, कनीय अभियंता विजय कुमार सिंह, भरत शर्मा, रोहित राज, मुखिया विक्की लोहरा, लीला तिर्की व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है