22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांगों को मिली इयर हियरिंग मशीन और ट्राइसाइकिल

राज्यसभा सांसद डाॅ प्रदीप वर्मा ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांगजनों का विकास चुनौतीपूर्ण कार्य है. इनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में विशेष पहल की जानी चाहिए.

रांची. राज्यसभा सांसद डाॅ प्रदीप वर्मा ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांगजनों का विकास चुनौतीपूर्ण कार्य है. इनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में विशेष पहल की जानी चाहिए. दिव्यांग की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. श्री वर्मा शुक्रवार को टाटी पूर्वी पंचायत में उषा मार्टिन फाउंडेशन की ओर से आयोजित दिव्यांग सहायता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उषा मार्टिन के माध्यम से इर्द-गिर्द के गांवों के लोगों को रोजगार के साथ ग्रामीण विकास का वैकल्पिक उपाय मिल रहा है. इसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए.

गांवों के विकास के लिए चलाये जा रहे एकीकृत कार्यक्रम

उषा मार्टिन के सीएसआर हेड डाॅ मयंक मुरारी ने कहा कि उषा मार्टिन के माध्यम से गांवों के विकास के लिए एकीकृत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें स्वास्थ, शिक्षा और क्षमता निर्माण के साथ रोजगारोन्मुख कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. साथ ही कृषि को वैकल्पिक आय का माध्यम बनाने के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं. ग्रामीणों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है. समाजसेवी राजन साहू ने कहा कि सरकार की योजना के बारे में जागरूकता बढ़ानी चाहिए. टाटी पूर्वी के मुखिया कृष्णा पाहन ने कहा कि उषा मार्टिन के सहयोग से गांवों के विकास में योगदान दिया जा रहा है. पूर्व पंचायत प्रमुख राजेंद्र महतो ने कहा कि सामाजिक कार्यों से समाज को लाभ मिलता है.

15 दिव्यांगों के जरूरी कागजात बनवाये

फाउंडेशन ने गांवों के 15 दिव्यांगों को सरकारी योजना से जोड़ने के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और यूडीआइडी कार्ड बनवाया है. इन दिव्यांगों को दीपशिखा के माध्यम से विकलांगता की जांच करायी गयी है. अगले माह से विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख माधुरी देवी, पूर्व सरपंच शैलेश मिश्रा, राजेंद्र महतो, कुमार अभयकांत, दरोथिया एक्का, आर्टिफिशियल लिंब के चंद्रमौली पांडेय, उषा मार्टिन के प्रिया बागची वरुण कुमार, मोनीत बूतकुमार, भुवनेश्वर महतो, संगीता कुमारी, मेवालाल महतो आदि उपस्थित थे. सीएसआर की ट्रेनिंग सुपरवाइजर संगीता कुमारी ने बताया कि गांवों के दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने के लिए दीपशिखा के माध्यम से 20 बालिकाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद उनको रोजगार से जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel