रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी आइए-2025 के रिजल्ट में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा अनन्या पॉल राजधानी टॉपर बनी है. कुल 463 अंक मिले हैं. अनन्या का स्टेट टॉप-10 में पांचवां स्थान है, जबकि दूसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी हैं. इनमें उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने राजधानी टॉप-10 में अपनी जगह बनायी है, जिनमें आयुषी कुमारी और तनु कुमारी शामिल हैं. दोनों छात्राओं को 460-460 अंक मिले हैं.
संत जेवियर्स कॉलेज रांची के छात्र शान प्रताप सिंह को दूसरा स्थान
वहीं संत जेवियर्स कॉलेज रांची के छात्र शान प्रताप सिंह ने भी 460 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीनों विद्यार्थी स्टेट टॉप-10 में सातवें स्थान पर है. वहीं राजधानी टॉप-10 में तीसरा स्थान उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा अभिया शर्मा को मिला है, जिसे 459 अंक मिले हैं. अभिया स्टेट टॉप-10 में आठवें स्थान पर है. राजधानी टॉप-10 में कुल 19 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 18 लड़कियां शामिल हैं. 10 स्थानों पर सिर्फ उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं, जबकि चार स्थान पर संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थी हैं. आइए स्टेट व राजधानी टॉप-10 में किसी भी विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे इंटर सेक्शन के विद्यार्थी शामिल नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

