पिपरवार. बचरा रेलवे विद्युत सब-स्टेशन के निकट मंगलवार को बरामद वृद्ध के शव की पहचान हो गयी है. मृतक की पहचान बबन मुंडा (पिता- सुखी पाहन) रामगढ़ जिला के बरकाकाना घुटूआ निवासी के रूप में हुई है. जानकारी प्राप्त होते ही मृतक के परिजन बुधवार को पिपरवार थाना पहुंचे. बाद में परिजनो ने चतरा मर्चरी से शव को प्राप्त कर अंतिम संस्कार के लिए घुटूआ ले गये. पिपरवार पुलिस के अनुसार बेंती में मृतक का रिश्तेदार है. ज्ञात हो कि मंगलवार को रेलवे के बचरा स्थित विद्युत सब स्टेशन के निकट सुनसान कच्ची सड़क पर उक्त वृद्ध का शव पाया गया था. पहचान नहीं होने की स्थिति में पिपरवार पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद चतरा मर्चरी में रखवा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

