रातू.
रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में ग्रामीणों ने ट्रेलर से बैट्री चोरी करते दो चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये चोर अमित कुमार यादव उर्फ मोबिन, पिता रामप्रवेश यादव व गौतम लोहारा उर्फ गब्बर पिता स्व प्रेमचंद लोहरा रातू थाना के ही चटकपुर के रहनेवाले हैं. रातू पुलिस ने दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात राजू राय की ट्रेलर चटकपुर में खड़ा था. चालक और खलासी ट्रेलर के अंदर ही सोये हुए थे. तभी चोरों ने ट्रेलर से बैट्री की चोरी कर भागने लगे. चोरों की आहट सुन कर चालक जग गया और शोर करने लगा. इतना में अगल-बगल के लोग एकत्रित हो गये और चोरों की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

