चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के डाहा गांव की भुइयां टोली में बुधवार सुबह आहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. ये भुइयां टोली निवासी सोमर भारती और जीरा देवी की बच्चियां थीं. बड़ी बेटी का नाम शिवानी कुमारी (10) और छोटी का नाम देवंती कुमारी (6) था. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सोमर भारती और जीरा देवी आसपास के गांवों में घूम-घूमकर मजदूरी करते हैं. घटना के वक्त भी पति-पत्नी बगल के गांव में गेंहू काटने गये थे. जबकि, दादी दोनों बच्चियों की देखभाल कर रही थी. बच्चियां सुबह जानवर चराने गयी थीं. इस दौरान गर्मी लगने पर दोनों आहर में नहाने लगी. उनके साथ गांव के तीन अन्य बच्चे भी नहा रहे थे. नहाने के क्रम में दोनों बहनें गहरे पानी में चली गयीं और डूब गयीं. बाकी तीन बच्चे जैसे-तैसे बाहर निकले और भागते हुए गांव में पहुंचे. उन्होंने गांववालों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण जब तक आहर पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बच्चियों के माता-पिता को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही बच्चियों को शव घर लाया गया, पूरा माहौल गमगीन हो गया. बच्चियों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव उनके घर पहुंचे और ढांढ़स बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
आहर में नहाने के दौरान डूबने से दो सगी बहनों की मौत
चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के डाहा गांव की भुइयां टोली में बुधवार सुबह आहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. ये भुइयां टोली निवासी सोमर भारती और जीरा देवी की बच्चियां थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement