प्रतिनिधि, रातू.
थाना क्षेत्र के नवासोसो गांव में जमीन विवाद में बुधवार को दो गुट भिड़ गये. उनके बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोगों को चोटें आयी है. मामले को लेकर दोनों गुटों ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी नवासोसो के कैलाश साहू ने करायी है. जिसमें उन्होंने बताया कि नवासोसो मौजा में उसकी जमीन है. उन्होंने निबंधित पट्टा से उसे खरीदा है. जिसकी रसीद भी अंचल कार्यालय से निर्गत है. उक्त जमीन पर बुधवार की सुबह हिंदपीढ़ी निवासी मो आजाद पिता अब्दुल कुदूस व ओझा मार्केट पिस्का मोड़ निवासी धर्मेन्द्र सिंह अपने दर्जनों लोगों के साथ आ धमके व जमीन पर कब्जा के नियत से काम शुरू कर दी. उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी. उसे और उसके पुत्र चंदन को घायल कर दिया. मारपीट होता देख अगल-बगल के लोग जुटे और आजाद व धर्मेंद्र को बंधक बना कर पुलिस को सौंप दिया. इधर मामले में मो आजाद ने भी कैलाश साहू और चंदन साहू समेत 15-20 अज्ञात के विरुद्ध लाठी डंडा से मारपीट कर घायल करने व लूट पाट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करायी है. आजाद के अनुसार यह उसकी खतियानी जमीन है. वह अपने मित्र धर्मेंद्र सिंह के साथ बुधवार को जमीन देखने गया था, तभी आरोपी उसकी जमीन में कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. जब उसने मना किया तो सभी ने मिलकर दोनों को बंधक बना कर पिटायी कर दी. सूचना मिलने पर धर्मेंद्र की पत्नी सीमा सिंह घटनास्थल पहुंची तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर सोने की चेन और घड़ी छीन ली. रातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

