डकरा/मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बालूमाथ-मैक्लुस्कीगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को तड़के पुलिस ने अवैध कोयले से लदा दो हाइवा जब्त किया है. हाइवा में 60 टन कोयला लदा है. पुलिस ने दोनों हाइवा चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. हाइवा जेएच 02 बीएस 4768 व जेएच 02 बीआर 9715 में 30-30 टन कोयला लदा है. पूछताछ में चालक प्रभात कुमार और आकाश कुमार ने जब संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो पुलिस ने कार्रवाई की. चालक के बयान पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के रंजीत यादव और संदीप सिंह के अलावा दोनों वाहन के मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.सुरक्षित काॅरिडोर बन गया है मार्ग :
मैक्लुस्कीगंज-बालुमाथ मुख्य मार्ग इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार का सुरक्षित काॅरिडोर बन गया है. दोनों थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन कर कोयला निकाला जाता है, जिसे ट्रक या हाइवा के माध्यम से बाहर भेजा जाता है. इस काम में दोनों थाना क्षेत्र के पुलिस की भूमिका संदिग्ध है.पिकअप से दिनदहाड़े होती है ढुलाई :
मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से आठ की संख्या में पिकअप दिनदहाड़े अवैध कोयले की ढुलाई करते हैं. कई बार तस्वीर सहित खबर प्रभात खबर में छपी है, लेकिन पुलिस कभी भी कार्रवाई नहीं करती है.06 डकरा 04, जब्त हाइवा.
06 डकरा 05, गिरफ्तार अभियुक्त.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है