प्रतिनिधि, रातू.
चटकपुर स्थित धनई सोसो में रविता देवी (30) की बहन पूनम देवी के घर पर मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे जबरन घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने आलमीरा तोड़ कर 50 हजार रुपये नकद और जेवरात लूट लिये. हल्ला सुन कर पहुंचे पड़ोसियों ने बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया और थाने को इसकी सूचना दी. सूचना पर ग्रामीणों ने टीम गठित की व एस्बेस्टस की छत तोड़कर भाग रहे अभिषेक महतो और आशीष गाड़ी को धर दबोचा. पकड़े गये दोनों अपराधी झिरी के निवासी हैं. अभिषेक की कमर से कट्टा, एक जिंदा कारतूस मिली है. वहीं, आशीष की स्कूटी व आलमीरा तोड़ने में प्रयुक्त साबल को जब्त कर लिया गया है. हालांकि, नकद व जेवरात बरामद होने की सूचना नहीं है. पीड़िता बिहार के गोपालगंज जाटवपुर निवासी अखिलेश सिंह की पत्नी हैं.कैसे घटी घटना :
रविता धनई सोसो में जमीन खरीद घर बना रही है. मकान अर्द्धनिर्मित होने के कारण वह परिवार के साथ पूनम के घर में ही रहती है. आलमीरा में नकद और जेवरात रखे हुए थे. पूनम गोपालगंज गयी थी. बरामदे से आवाज सुन कर उसकी नींद खुल गयी. कमरे का दरवाजा खोला, इस बीच पिस्तौल का भय दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए दोनों अपराधी अंदर घुस गये. साबल से आलमीरा तोड़ कर रुपये व जेवर निकाल लिये.हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजामडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

