मेसरा.
मेसरा स्कूल मैदान में कल्याण विभाग से बन रहे हॉस्टल में सिल्ली के मेदिनी पिस्का गांव निवासी कविता देवी (26) आदिवासी महिला ने ठेकेदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपी ठेकेदार मोहम्मद शाजिद (35) हजारीबाग के कटकमसांडी का निवासी है. बीआइटी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पीड़िता ने बीआइटी थाना में नामजद मामला दर्ज कराया था. घटना 25 अक्तूबर दोपहर दो बजे की है. पीड़िता वर्तमान में बीआइटी के वास्तु विहार के सामने किराये के मकान में रहती है. उसका एक बच्चा है और पति चेन्नई में मजदूरी करता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता उक्त बन रहे हॉस्टल में रेजा का काम कर रही थी. ठेकेदार ने शनिवार को उसे शौचालय में काम करने को भेजा. दोपहर में पीड़िता ने मजदूरी का पैसा ठेकेदार से मांगा. ठेकेदार ने उसे डांटते हुए कहा कि किस बात का पैसा पहले काम करो. फिर पीड़िता अपने काम में लग गयी. तभी पीछे से उक्त ठेकेदार पहुंचा और जबरन दुष्कर्म किया. उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. मकान मालिक ने महिला को डरा-सहमा देखा तो पीड़िता ने आपबीती बतायी. इसके बाद मकान मालिक राजेंद्र कुमार महतो, समाजसेवी प्रीतम लोहरा, महेश साहू व अन्य गांववालों के सहयोग से थाना में प्राथमिकी करायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

