खलारी. बुकबुका पंचायत के महावीरनगर कमाती धौड़ा में आदिवासी कला केंद्र का उद्घाटन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खलारी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी और विशिष्ट अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा, एनके पिपरवार के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया. अतिथियों एवं उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से पद्मश्री राम दयाल मुंडा एवं वीर शहीद बुधु भगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सरस्वती देवी ने कहा कि केंद्र के माध्यम से आदिवासी कला एवं संस्कृति को संरक्षित और विकसित करने में सहयोग मिलेगा. वहीं बिगन सिंह भोगता ने कहा कि कला केंद्र के माध्यम से आदिवासी विरासत को संरक्षित करने और नयी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में मदद होगी. रंथु उरांव ने कहा कि कला केंद्र शुरू होने से हम नयी पीढ़ी को समाज के पारंपरिक ढ़ोल नगाड़ों सहित अन्य वाद्य यंत्रों को बजाने की कला को सिखा सकेंगे. कार्यक्रम का संचालन सुभाष उरांव ने किया. मौके पर ग्राम प्रधान बिनोद मुंडा, रंथू उरांव, लखन गंझू, अमृत भोगता, राजकुमार उरांव, सुभाष उरांव, गोविंद्र कुमार साहू, रंथू साहू, मुखिया पुतुल देवी, सुनीता देवी, पुष्पा खलखों, पारसनाथ उरांव, शिवरथ मुंडा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
आदिवासी कला एवं संस्कृति को संरक्षित और विकसित करने में सहयोग मिलेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

