पिपरवार. जनता मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के जोनल सचिव प्रताप कुमार यादव ने पिपरवार जीएम को पत्र लिख कर ट्रांसपोर्ट कंपनी जय अंबे रोड लाइंस के मजदूर व मुंशियों को उचित वेतन भुगतान करने की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि सीसीएल ने कोल नीति व एचपीसी नियमावली के तहत उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी को टेंडर व कार्यादेश दिया है. पर, कंपनी कई पेटी कांट्रेक्टर के माध्यम से कोयला ढुलाई कराता है. बताया गया है कि इन पेटी कांट्रेक्टर्स ने कई मजदूर व मुंशी रखे हैं. जिन्हें प्रति महीने मात्र नौ हजार रुपये वेतन दिये जाते हैं. मजदूर एचपीसी की अन्य सुविधाओं से वंचित हैं. श्री यादव ने प्रबंधन से कोल मजदूर नीति व एचपीसी के तहत असंगठित मजदूर-मुंशियों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने की मांग की है. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी जेएआरएल द्वारा मजदूर-मुंशियों का वेतन उनके बैंक एकाउंट में भुगतान करने, पीएफ की सुविधा उपलब्ध कराने, पहचान व मेडिकल कार्ड देने की मांग की गयी है. ऐसा नहीं होने पर जेएमएस द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

