Festival Train: दुर्गा पूजा के साथ ही त्योहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है. पर्व-त्योहार में घर लौटने वाले लोगों को इस बार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दो महीने पहले ही ट्रेन की सभी टिकटें बुक हो गयी है. हालात ऐसे हैं कि दो-दो महीने बाद की ट्रेनों की टिकट पर इतनी वेटिंग है कि कन्फर्म होना मुश्किल लग रहा है. यह एक-दो ट्रेनों में नहीं है बल्कि दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू समेत कई बड़े शहरों से आनेवाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में यही स्थिति है.
स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव
मालूम हो दीपावली 20 अक्तूबर को है. वहीं, रेलवे द्वारा 60 दिन पूर्व टिकट देने का प्रावधान किया गया है. वहीं, पहले ही दिन सीटें ऑनलाइन आरक्षित हो जा रही हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस संबंध में रांची रेल मंडल के डीआरएम करुणा निधि सिंह ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न राज्यों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. दीपावली और छठ महापर्व को लेकर दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. आवश्यकता के अनुसार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाये जायेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
देखिए ट्रेनों में सीट की स्थिति
- 12454 रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर को थर्ड एसी में वेटिंग 214 और टू एसी में रिग्रेट
- 12818 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर को स्लीपर में वेटिंग 123, थ्री-ई और थर्ड एसी में रिग्रेट
- 12826 आनंद विहार टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर को स्लीपर में वेटिंग 149, थ्री-ई और थर्ड एसी में रिग्रेट
- 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर को स्लीपर, थर्ड एसी और टू एसी में रिग्रेट
- 18105 राउरकेला-जयनगर में 18 अक्तूबर को स्लीपर में 56 आरएसी, श्री एसी में वेटिंग 09, टू एसी में वेटिंग 11
- 12878 नयी-दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में 19 अक्तूबर को रिग्रेट
- 18309 संबलपुर-जम्मूतवी में 18 अक्तूबर को स्लीपर में वेटिंग 09, थर्ड एसी में वेटिंग 12
- 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर को स्लीपर में वेटिंग 39, टूएसी में वेटिंग 04
- 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 19 अक्तूबर को स्लीपर में 35 वेटिंग, टूएसी में वेटिंग 01
इसे भी पढ़ें
आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, पेश होगा 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट
किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन
झारखंड के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, कल रांची सहित 14 जिलों में होगी बारिश
रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को, रजरप्पा के दामोदर में विसर्जित होंगी अस्थियां

