35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Train News: मुरी के रास्ते अजमेर जाने वाली ट्रेन इस दिन रहेगी रद्द, चोपन-रांची एक्सप्रेस 2 मार्च तक कैंसल

Indian Railways News|संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के संतरागाछी से खुलती है और झारखंड के मुरी होते हुए राजस्थान के अजमेर जाती है. अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत के लिए बड़ी संख्या में लोग झारखंड से अजमेर जाते हैं. इस ट्रेन में अच्छी-खासी भीड़ होती है.

Indian Railways News: झारखंड के मुरी स्टेशन (Muri Station Jharkhand) से होकर राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जाने वाली ट्रेन 24 फरवरी को रद्द रहेगी. संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के संतरागाछी से खुलती है और झारखंड के मुरी होते हुए राजस्थान के अजमेर जाती है. अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत के लिए बड़ी संख्या में लोग झारखंड से अजमेर जाते हैं. इस ट्रेन में अच्छी-खासी भीड़ होती है. ट्रेन को 24 फरवरी को रद्द किये जाने की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से दी गयी है.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित हो रही हैं ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल (South Eastern Railway Ranchi Division) ने बताया है कि पूर्व मध्य रेलवे (Eastern Central Railway) के धनबाद मंडल (Dhanbad Division) के अंतर्गत सलई बनवां, बिल्ली एवं डबरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द (Cancel Train List) किया गया है, उनकी लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Also Read: Train News: झारखंड, बिहार से जाने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग बदले, पूरी डिटेल यहां पढ़ें

ये ट्रेनें कर दी गयीं हैं कैंसल

  • 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (वाया मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 24 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.

  • 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 26 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.

  • 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 22 फरवरी 2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 24 फरवरी 2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 26 फरवरी 2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 1 मार्च 2023 को रद्द रहेगी.

  • 18614/18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 22 फरवरी 2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 2 मार्च 2023 तक रद्द रहेगी.

  • 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 23 फरवरी 2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 25 फरवरी 2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 27 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.

Also Read: Jharkhand Train News: कोडरमा में मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद इन ट्रेनों का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें