प्रतिनिधि, रातू.
पंडरा यातायात पुलिस ने बुधवार को रातू के काठीटांड़ चौक पर अवैध रूप से खड़े रहनेवाले ऑटो चालकों का चालान काटा. दो घंटे तक चले अभियान में 10 ऑटो चालकों का चालान काटा गया. चालान काटे जाने से ऑटो चालकों में अफरा-तफरी मच गयी. रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि ऑटो चालकों की मनमानी से स्थानीय दुकानदारों व सड़क पर चलनेवाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों द्वारा बराबर इसकी शिकायत की जा रही थी. ऑटोवालों की मनमानी को रोकने के लिए ही यातायात पुलिस के सहयोग से ये कार्रवाई की गयी. अभियान से लगभग 10 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया. पंडरा यातायात थाना प्रभारी सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि काठीटांड़ चौक व्यस्ततम चौक है. यहां से दिन भर वीआइपी मूवमेंट और एंबुलेंस का आना-जाना लगा रहता है. ऑटो चालकों की मनमानी के कारण बार-बार सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. बुधवार को कार्रवाई आंशिक है, इसके बाद भी ऑटोवालों की मनमानी जारी रही, तो व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

