13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन साहू गैंग के तीन अपराधी पतरातू से गिरफ्तार

गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के तीन अपराधियों को आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने रामगढ़ जिला के पतरातू से गिरफ्तार किया है

रांची (वरीय संवाददाता). गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के तीन अपराधियों को आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने रामगढ़ जिला के पतरातू से गिरफ्तार किया है. इनमें विकास कुमार (ऊपरटांड़ सांकुल, पतरातू), गुलशन कुमार (कुम्हारटोली सांकुल, पतरातू) और माहताब आलम (सांकुल, पतरातू) शामिल हैं. इनके पास से दो देसी पिस्टल, 21 गोलियां, एक बाइक व दो मोबाइल जब्त किया गया है. यह जानकारी एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के तीन लोग पतरातू के सांकुल एवं जयनगर के आसपास छिप कर रह रहे हैं. वर्तमान में तीनों अमन साहू गिरोह के सक्रिय अपराधी हैं. इनके जरिये कई स्थानों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके बाद एटीएस टीम ने रामगढ़ जिला के पतरातू क्षेत्र में छापेमारी कर तीनों शातिरों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि अमन साहू गिरोह की ओर से हाल में की गयी कई फायरिंग की घटना का सफल खुलासा किया गया है. इन तीनों के अलावा पूर्व में राजा अंसारी, मनिंदर कुमार के जरिये कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. छह फरवरी को ओरमांझी-गोला भारतमाला सड़क निर्माण स्थल पर फायरिंग की घटना, छह मार्च को ओरमांझी में भारतमाला प्रोजेक्ट पर फायरिंग, नौ फरवरी को भुरकुंडा के स्वामी सिद्धांत नामक व्यक्ति के ऊपर फायरिंग में ये शामिल थे. तीनों घटनाओं में इस्तेमाल की गयी बाइक व हथियार को एटीएस टीम ने बरामद कर लिया है. पूर्व में गिरफ्तार मनिंदर कुमार के पास से बरामद पिस्टल का उपयोग भी उक्त घटनाओं में किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें