रांची/हजारीबाग. हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से फरार तीन बांग्लादेशी नागरिकों को हजारीबाग पुलिस ने 15 घंटे के अंदर फिर से पकड़ लिया. इनमे नीफा अख्तर उर्फ खुशी व नजमुल हंग को पश्चिम बंगाल के बनगांव और रीना खान उर्फ रीना देवी को धनबाद रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. तीनों बांग्लादेशियों को पुलिस हजारीबाग ले आयी है.
तीन अलग-अलग टीम बनायी गयी थी
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि नौ जून की सुबह फरार तीन बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी को लेकर तीन अलग-अलग टीम बनायी गयी थी. इन टीमों का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अमित आनंद कर रहे थे. एसपी ने कहा कि तीनों का पता लगाने के लिए तकनीकी शाखा की मदद ली गयी. एक टीम को तिसरी (गिरिडीह), नीहीजाम व जामताड़ा भेजा गया. वहीं दो अन्य टीमों को बनगांव और कोलकाता भेजा गया. इस टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस का सहयोग लेकर नीफा अख्तर उर्फ खुशी और नजमुल हंग को बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित बनगांव (नादिया) से गिरफ्तार किया.
लौहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज
एसपी ने कहा कि पहली टीम धनबाद रेल पुलिस का सहयोग लेकर रीना खान को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफल रही. तीनों बांग्लादेशी नागरिकों के फरार होने के बाद लौहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है