17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

गिरफ्तार तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है.

रांची. हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इनमें माली टोला तीसरी गली निवासी 23 वर्षीय मो अरबाज, निजाम नगर आजाद रोड निवासी 22 वर्षीय मो शाकिब और 19 वर्षीय कामरान अंसारी शामिल हैं. इनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गयी है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने चोरी की बाइक के नंबर प्लेट में ब्लैक स्टीकर चिपका दिया था, ताकि वे पुलिस से बच सकें. गिरफ्तार तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है. मो अरबाज पर लोअर बाजार, मो शाकिब पर अरगोड़ा और मो कामरान पर रातू थाना में केस दर्ज है. पुलिस के अनुसार, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मंटू चौक निवासी मो इरशाद की बाइक सात सितंबर को चोरी हो गयी थी. घटना को लेकर उन्होंने केस दर्ज कराया था. इसी बीच सोमवार की देर रात हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा को बाइक चोरी की घटना में शामिल आरोपियों बारे जानकारी मिली, जिसके बाद हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को धर दबोचा.

टीएसपीसी ने की दो जवानों की हत्या मामले में जांच की मांग

रांची़ उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने पलामू में दो जवानों संतन मेहता और सुनील राम हत्या की जांच की मांग की है. यह मांग मंगलवार को टीएसपीसी चतरा-पलामू सीमांत जोनल कमेटी के सचिव रणविजय ने बयान जारी कर की है़ जारी बयान के अनुसार, हत्याकांड के पीछे टीएसपीसी की संलिप्तता नहीं है. घटना के पीछे बहुत बड़ी साजिश है. दोनों जवानों की मौत के लिए टीएसपीसी जिम्मेवार नहीं है. दोनों जवानों पर टीएसपीसी के किसी सदस्य ने गोली नहीं चलायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel