23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नटराज मेडिकल हॉल का एस्बेसटस काट कर लैपटॉप, नगद व डीवीआर ले गये चोर

बरियातू के मेडिकल चौक पर स्थित है मेडिकल हॉल

वरीय संवाददाता, रांची. बरियातू के मेडिकल चौक, दुर्गा मंदिर के समीप स्थित नटराज मेडिकल हॉल में सोमवार की देर रात अपराधियों ने चोरी की. चाेर एसबेस्टस काट कर दुकान के अंदर घुसे और सबसे पहले दुकान के सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर उखाड़ा. इसके बाद दुकान में रखे लैपटॉप, बैग में रखे 60 हजार रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि ले गये. आशंका जतायी जा रही है कि चोर लैपटॉप वाले बैग में रखकर ही डीवीआर ले गये. इस संबंध में दुकान के संचालक उज्जवल प्रकाश ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्हाेंने लैपटाॅप, नगद सहित लगभग दो लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी की बात लिखी है. उज्जवल प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वे दुकान खोल कर अंदर गये, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद जांच करने पर लैपटॉप, नगद 60 हजार तथा डीवीआर के चोरी होने का पता चला. उन्होंने बताया कि डीवीआर की चोरी होने से सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि एसबेस्टस के बाद फाॅल्स सिलिंग काे भी काटा गया है. एक आदमी के प्रवेश करने लायक छेद बनाया गया है. आसपास के दुकानदारों ने कहा कि इस रोड में बरियातू थाना का गश्ती दल, पीसीआर हमेशा घूमते रहता है. इसके बाद भी प्राइम इलाके में चोरी होना बरियातू पुलिस के लिए एक चुनौती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel