रांची. राजधानी रांची में पेयजल की आपूर्ति करने वाले तीनों डैम हटिया, कांके व रुक्का में फिलहाल पर्याप्त पानी है. विभागीय इंजीनियरों के अनुसार गर्मी के दौरान पेयजल की किल्लत नहीं होगी. कांके (गोंदा) डैम में फिलहाल 24 फीट पानी है. इस डैम की भंडारण क्षमता 28 फीट है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष डैम में छह इंच पानी अधिक है. इस डैम से जलापूर्ति के लिए लगभग 17 फीट पानी है. वहीं डैम में 31 फीट 10.5 इंच पानी है. पिछले वर्ष की तुलना में डैम में लगभग छह फीट अधिक पानी है. पिछले साल 17 फरवरी को डैम में 25 फीट सात इंच पानी था. डैम में भंडारण क्षमता 39 फीट है. ऐसे में क्षमता से सिर्फ आठ फीट पानी कम है. रुक्का (गेतलसूद) डैम में फिलहाल 23 फीट सात इंच पानी है. यहां पिछले साल की तुलना में एक फीट पानी कम है. 17 फरवरी 2024 को इस डैम में 24 फीट छह इंच पानी था. इस डैम की भंडारण क्षमता 36 फीट है. हालांकि इस डैम में जलापूर्ति के लिए सिर्फ लगभग नौ फीट ही पानी है. डैम में गाद होने की वजह से यहां पर 14 फीट से कम पानी होने पर जलापूर्ति नहीं की जा सकती है.
डैम-अधिकतम क्षमता- वर्तमान स्थिति
कांके- 28 फीट- 24 फीट
हटिया- 39 फीट- 31 फीट 10 इंचरुक्का- 36 फीट- 23 फीट सात इंच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है