18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों को बेसब्री से केंद्रीय विद्यालय खुलने का इंतजार

डकरा में केंद्रीय विद्यालय खुलने की खबर से कोयलांचल के अभिभावकों का एक बड़े वर्ग में हर्ष का माहौल है.

प्रतिनिधि, डकरा

डकरा में केंद्रीय विद्यालय खुलने की खबर से कोयलांचल के अभिभावकों का एक बड़े वर्ग में हर्ष का माहौल है. ऐसे लोग नये सत्र से अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में नामांकन करने के लिए सभी तरह की जानकारी को लेकर परेशान हैं, लेकिन उन्हें कहीं से इस बारे में जानकारी नहीं मिल रही है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में अभिभावक प्रभात खबर प्रतिनिधि को फोन कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को दूसरे विद्यालय में नामांकन कराने की तैयारी कर रखे थे, लेकिन प्रभात खबर में छपी खबर के बाद वह चाहते हैं कि अपने बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में कराएं, लेकिन सीसीएल कार्यालय से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. अधिकारी बताते हैं कि यह पूरा मामला सीसीएल मुख्यालय देख रहा है और वहीं से अपडेट जानकारी मिल पायेगी. फिलहाल विद्यालय में भवन मरम्मत और रंग-रोगन का काम चल रहा है.

कुछ औपचारिकता के बाद नामांकन शुरू होगा

केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची कार्यालय से संपर्क करने पर बताया गया कि जहां विद्यालय खुलना है उस बिल्डिंग की सेफ्टी और फायर सर्टिफिकेट और अग्रिम राशि जिसे शिक्षक और गैर शिक्षकों के वेतन व अन्य सुविधाओं पर खर्च किया जायेगा वह अभी तक हमलोगों को नहीं मिला है. एक बड़े अधिकारी ने बताया कि सब कुछ बहुत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है. हो सकता है कि अप्रैल के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो. इधर, सीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि फायर और बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट केन्द्रीय विद्यालय संगठन को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें