रांची. वनबंधु परिषद राष्ट्रीय महिला समिति की दो दिवसीय वार्षिक बैठक बुधवार से होटल बीएनआर में शुरू हो रही है. उदघाटन एकल विद्यालय के संस्थापक श्यामजी गुप्त करेंगे. विशिष्ट अतिथि समीर लोहिया व रमेश महेश्वरी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी मंगलवार को राष्ट्रीय महिला समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता जाजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि यह पांचवीं वार्षिक बैठक हो रही है. इसमें 36 समितियों की 200 से अधिक महिलाएं अलग-अलग शहरों से आयी है. वन बंधु परिषद के कार्यों पर विचार विमर्श करेंगी. महिला समिति पूर्वी क्षेत्र अध्यक्ष जयश्री गोयल ने बताया कि एकल वनबंधु परिषद भारतवर्ष का सबसे बड़ा सेवा संगठन है, जो ग्रामवासियों की शिक्षा व पंचमुखी विकास के माध्यम से ग्रामोत्थान के लिए कार्य करता है. संगठन का जन्म झारखंड के धनबाद से हुआ. 38 नगरों में संगठन के चैप्टर्स कार्य रहे हैं. नगरवासियों के सहयोग से ग्राम में विद्यालय का संचालन होता है. 11 नवंबर 2011 में राष्ट्रीय महिला समिति की स्थापना हुई. संपूर्ण भारत में 36 समितियां बन गयी है. झारखंड की तीन समितियां रांची, जमशेदपुर व धनबाद इस राष्ट्रीय बैठक का आतिथ्य कर रही हैं. मौके पर राष्ट्रीय महिला समिति की सचिव अंजलि जी तापड़िया, रांची महिला समिति अध्यक्ष अनुपमा राजगढ़िया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा जैन, महिला समिति पूर्वी क्षेत्र अध्यक्ष जयश्री गोयल, किरण देबुका, अंचल किंगर, उत्सव पाराशर, विशेष केडिया, अभिनव मित्तल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

