रांची. चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चे को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले पर हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. बच्चा थैलेसीमिया से पीड़ित है. झारखंड हाइकोर्ट ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं. इसके बाद शनिवार को रांची से राज्य सरकार की पांच सदस्यीय टीम चाईबासा पहुंची. स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने ब्लड बैंक और थैलेसीमिया वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां सामने आयीं.
रक्त के नमूने एकत्रित कर रांची ले गयी टीम
टीम डॉक्टरों से बातचीत कर रक्त के नमूने एकत्रित कर रांची ले गयी. मौके पर आशंका जतायी गयी कि थैलेसीमिया वार्ड में भर्ती पांच अन्य बच्चे भी एचआइवी संक्रमित हो सकते हैं. जांच जारी है. टीम ने स्पष्ट किया कि जल्द पूरे तथ्यों को सामने लाया जायेगा. मामले की विस्तृत रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी जायेगी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ दिनेश ने बताया कि संबंधित बच्चे को 13 सितंबर, 2025 को रक्त चढ़ाया गया था. वहीं, 18 अक्तूबर को उसकी एचआइवी जांच की गयी, जिसमें बच्चा पॉजिटिव पाया गया. संक्रमण के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने सिविल सर्जन, उपाधीक्षक और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. जिले में फिलहाल एचआइवी संक्रमित 515 मरीज इलाजरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

