20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : शहर के ईदगाहों के समीप कुछ देर के लिए रोड होगा डायवर्ट

नमाज को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने की है व्यवस्था

रांची. ईद की नमाज को लेकर काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी विभिन्न ईदगाहों में जमा हाेते हैं. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ देर के लिए ईदगाहों के समीप रोड डायवर्ट किया है. ईद की नमाज मुख्य रूप से हरमू ईदगाह, डोरंडा ईदगाह, एकरा मसजिद, गुदरी मसजिद,प्लाजा मसजिद, बरियातू मसजिद में अता की जायेगी. नमाज को लेकर हरमू की ओर से रातू रोड आने वाले वाहन सोमवार नौ बजे से किशोरगंज से दाहिने मुड़कर सेवा सदन होते हुए शनि मंदिर अथवा शहीद चौक की ओर निकलेंगे. जबकि रातू रोड से हरमू की ओर जाने वाले वाहनों को शनि मंदिर से बायें मुड़कर सेवा सदन के बगल से होते किशोरगंज चौक की ओर निकलना होगा. वहीं नमाज के 20 मिनट पहले डोरंडा ईदगाह के पास रोड डायवर्ट किया जायेगा. एकरा मस्जिद में ईद की नमाज के समय डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को सुजाता चौक के पास से सिरम टोली चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जबकि मेन रोड से एकरा मसजिद की ओर जाने वाले वाहनों को सर्जना चौक से डायवर्ट कर डंगरा टोली होते कांटाटोली चौक से सुजाता की ओर भेजा जायेगा. उसी प्रकार प्लाजा मसजिद के पास नमाज के दौरान प्लाजा चौक से लालपुर चौक तक आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान मेन रोड की ओर आने वाले वाहनों को ईस्ट जेल रोड अथवा मिशन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जबकि लालपुर से मेन रोड आने वाले वाहन सर्कुलर रोड के दाहिने और बायें होकर निकलेंगे. बरियातू मसजिद में नमाज को देखते हुए बरियातू से बूटी मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों को शिव मंदिर के पास डायवर्ट कर जोड़ा तालाब की ओर भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel