रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड की ओर से विभिन्न गुरुद्वारा साहिब से पिछले 14 दिनों से निकल रही प्रभात फेरियों का रविवार को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में समापन हुआ. गुरुद्वारा साहिब मेन रोड की प्रभात फेरी सुबह साढ़े चार बजे गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर अपर बाजार सरदार इंदरजीत सिंह द गलेरिया, सरदार अमर सिंह, जे प्रकाश, शशि रानी के घर से होते हुए नागा बाबा खटाल, खालसा इंटरप्राइजेज अमरजीत सिंह, दविंदर सिंह, तारा हैंडलूम स्वर्गीय करम सिंह के घर से होते हुए नागा बाबा खटाल गया. गुरुद्वारा की प्रभात फेरियों से मिलकर मेन रोड गुरुद्वारा पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ. गुरुद्वारा साहिब के हुजूरी रागी जत्था की ओर से गुरु जी की बाणी का कीर्तन किया गया. हैड ग्रंथी भाई विक्रम सिंह की ओर से सरबत के भले की अरदास कर दीवान की समाप्ति की गयी. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी की ओर से सभी का धन्यवाद किया गया. प्रभात फेरी में अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, सरदार ध्यान सिंह, किरपाल सिंह, तविंदर सिंह, राजिंदर सिंह, हरपाल सिंह, जसपाल सिंह महिंदर, विनोद, मनप्रीत सिंह, नोनिहाल सिंह, कुलजीत सिंह, सचदीप सिंह, मलकियत सिंह, सतपाल सिंह, रणबीर सिंह, हरदीप सिंह, कुलतार सिंह, हरजीत सिंह, मेजर गुरदयाल सिंह, जसबीर सिंह, स्वर्णजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, हरमीत सिंह, मनमीत सिंह, मनीष मिढ़ा, अर्जुन मिढ़ा, हरगोबिंद मिढ़ा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

