रांची. सुरक्षा दस्ता रांची महानगर की बैठक रातू रोड में मुख्य संरक्षक रवींद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई. पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मंटू वर्मा को अध्यक्ष चुना गया. श्री वर्मा ने कहा कि पिछले 25 सालों से सुरक्षा दस्ता दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाते आयी है. इस बार भी पूजा के दौरान सेवा शिविर लगाया जायेगा. नयी कमेटी में मुख्य संरक्षक रवींद्र वर्मा व बजरंग वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, संयोजक रुपेश चौरसिया, मंत्री मिंटू सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रौशन चौधरी, सुभाष राय, सुजीत वर्मा, सुरेश ठाकुर व राजेश सरदाना, उपाध्यक्ष सोनू पांडा, रवि वर्मा, पिंकी टोप्पो व कुमारी शीला साहु, सह मंत्री कुमारी पूनम वर्मा व रविंद्र कौर, मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष पूनम वर्मा व शुभम चौधरी, सह मीडिया प्रभारी आर्या चंद्रवंशी सहित 51 कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

