19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : तपेश्वर केसरी अध्यक्ष, विरेंद्र साहू चुने गये महामंत्री

रांची ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक बुधवार को बिहार क्लब सभागार में हुई. नयी कमेटी का गठन किया गया.

रांची. रांची ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक बुधवार को बिहार क्लब सभागार में हुई. नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें पिछले 16 वर्षों से अध्यक्ष का पद संभाल रहे तपेश्वर केसरी को अध्यक्ष व वीरेंद्र साहू को महामंत्री चुना गया. बैठक में डॉ अजीत सहाय, प्रदीप राय बाबू, राजन वर्मा, रविंद्र वर्मा, जयसिंह यादव सहित रांची जिले के सभी 18 प्रखंडों के पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मुख्य संरक्षक: संजय सेठ व सुबोधकांत सहाय, वरीय संरक्षक लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, संरक्षक लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, नागेंद्र गोस्वामी, महेश महतो व राजन सिंह राजा. अध्यक्ष तपेश्वर केशरी, महामंत्री बीरेंद्र साहु, कोषाध्यक्ष उपेंद्र साहु, कार्यकारी अध्यक्ष रमण साहु व सत्यनारायण तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर साहू, वाणी कुमार राय, लाल प्रमोद सिंह, व दीपक प्रसाद. मंत्री प्रेम गोप, चंदन कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, साकेत साहू, मंजीत उरांव, सूरज नायक व रितेश कुमार यादव, सह मंत्री पवन कुमार सोनी, अशोक अग्रवाल व राजेश कुमार चुने गये. बैठक में अध्यक्ष व महामंत्री ने कहा कि अगली बैठक में जिले के सभी 18 प्रखंडों के संयोजक मंडली के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel