डकरा.
इंडियन नेशनल माइंस ऑफिशियल एंड सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) की बैठक रविवार देर शाम डकरा वीआइपी क्लब में हुई. घोषित आंदोलन पर चर्चा की गयी. संगठन के संजय सिन्हा ने बताया कि आंदोलन 24 फरवरी से शुरू था, लेकिन 19 फरवरी को धनबाद में श्रमायुक्त के समक्ष एक वार्ता थी. वार्ता में कोई बड़े अधिकारी के शामिल नहीं होने पर निष्कर्ष नहीं निकाला गया, लेकिन हमलोगों ने 24 फरवरी के आंदोलन को स्थगित कर दिया था. तीन मार्च को सभी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जो धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. सोमवार को एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. 10 मार्च को सीसीएल मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन और 24 से 26 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर आंदोलन होगा. बैठक की अध्यक्षता उमाकांत सिंह व धन्यवाद ज्ञापन धीरज कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है