प्रकाश पर्व की अंतिम प्रभात फेरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शहर में गूंजा सतनाम श्री वाहेगुरु के जयकारे
आज सजेगा विशेष दीवान और निकलेगा नगर कीर्तन
रांची. प्रकाश पर्व को लेकर रविवार को अंतिम प्रभात फेरी निकाली गयी. इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में साध-संगत शामिल हुए. रास्ते भर श्रद्धालु शबद-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ते रहे. विभिन्न समितियों की ओर से प्रभात फेरी में शामिल साध-संगत का स्वागत किया गया. फूलों की वर्षा की गयी. इसके अलावा उनके लिए चाय आदि का लंगर भी चलाया गया. सभी प्रभात फेरियां अलबर्ट एक्का चौक होते हुए मेन रोड गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुईं. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी की ओर से रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गयी. यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर मेट्रो गली, रातू रोड होते हुए नागा बाबा खटाल चौक पहुंची, जहां इसका मिलन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पिस्कामोड़ की प्रभात फेरियों से हुआ. वहां से तीनों प्रभात फेरियां एक साथ महावीर चौक, कुंजलाल स्ट्रीट होते हुए शास्त्री मार्केट पहुंचीं, जहां इनका मिलन स्टेशन रोड गुरुद्वारा, कडरू गुरुद्वारा और पीपी कंपाउंड गुरुद्वारा की प्रभात फेरियों से हुआ.प्रभात फेरियों ने फैलाया शांति और प्रेम का संदेश
यहां से सभी प्रभात फेरियां एक साथ डेली मार्केट होते हुए मेन रोड गुरुद्वारा साहिब पहुंचीं, जहां अरदास के साथ गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शहर की सभी प्रभात फेरियों का समापन हुआ. प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने सतगुरु नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ…, कल तारण गुरुनानक आया…और देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहूं ना टरौं…समेत अन्य शबदों का गायन कर पूरे शहर को नानकमय कर दिया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की, जबकि मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों और प्रतिष्ठानों के सामने अरदास की.पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का किया स्वागत
तारा हैंडलूम, एसके सूट एंड साड़ीज, कुंजलाल स्ट्रीट दुकानदार एसोसिएशन, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन और नटराज होटल डेली मार्केट समेत अन्य की ओर से पुष्प वर्षा, चाय और मिष्टान्न प्रसाद का वितरण कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया.आज सजाया जायेगा विशेष दीवान
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. इसमें दुर्ग से पधार रहे सरबजीत सिंह शिरकत करेंगे. वे अपने शबद गायन से भक्तों को भक्ति रस में डुबो देंगे. विशेष दीवान की समाप्ति के बाद दोपहर तीन बजे गुरुद्वारा मैदान, कृष्णा नगर कॉलोनी से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. यह नगर कीर्तन रातू रोड, प्यादा टोली, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स और लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में विसर्जित होगा. नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्पों से सुसज्जित सवारी पर विराजमान किया जायेगा. पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुवाई में संगत नगर भ्रमण करेगी. रास्ते भर श्रद्धालु शबद-कीर्तन करते हुए चलेंगे और जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया जायेगा. गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा ने राज्य के सभी सिख धर्मावलंबियों से प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सजाये जा रहे दीवान में हाजिरी भरने और नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आग्रह किया है.लंगर के लिए बना 29 हजार वर्गफीट का पंडाल
गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा लंगर के लिए लगभग 29 हजार वर्गफीट का विशाल पंडाल तैयार किया गया है. यहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग पंगत की व्यवस्था की गयी है. लंगर की तैयारी रविवार से ही शुरू कर दी गयी थी. इस दिन सब्जी काटने सहित अन्य सेवाएं की गयी. स्त्री सत्संग सभा, माता गुजरी जत्था, गुरु नानक सेवक जत्था और गुरु नानक सत्संग सभा के पुरुष व महिला सदस्यों द्वारा प्रसाद (रोटी) के लिए आटा बांटने, सब्जी काटने और मसाला पीसने की तैयारी की गयी. सत्संग सभा द्वारा इस बार 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए 700 किलो आटा, 10 क्विंटल चावल, 250 किलो दाल, 32 मन सब्जी, 1100 किलो सलाद, 130 किलो मसाला और 40 किलो सूजी का उपयोग किया जा रहा है. लंगर सेवा में गुरु नानक सेवक जत्था, स्त्री सत्संग सभा और माता गुजरी जत्था की विशेष भूमिका रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

