कांके.
अंचल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित दाखिल खारिज शिविर में 10 डिसमिल तक के रकबावाले जमीन के आवेदनों का दाखिल खारिज किया गया. अंचल में 10 डिसमिल से कम रकबा वाले लंबित 471 मामले में से 123 केस का निष्पादन कर दाखिल खारिज किया गया. वहीं नौ केस रिजेक्ट किये गये. सीओ जय कुमार राम व समेकित जनजातीय परियोजना पदाधिकारी असीम बाड़ा ने रैयतों के बीच शुद्धि पत्र का वितरण किया. मौके पर सोहैल अख्तर, दुर्गेश मुंडा, रवींद्र प्रसाद, इफ्तिेखार अहमद आदि मौजूद थे.दाखिल-खारीज के 26 मामलों का निष्पादन :
बेड़ो.
अंचल कार्यालय बेड़ो में मंगलवार को विशेष शिविर लगाकर दाखिल-खारिज के मामलों का निष्पादन किया गया. सीओ प्रताप मिंज की देखरेख में शिविर में 30 दिनों से अधिक समय से लंबित कुल 39 मामलों में 26 का निष्पादन किया गया. चार मामलों को तकनीकी खामियों के कारण अस्वीकृत किया गया. जबकि नौ आवेदनों में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक फिरोज खान, प्रधान लिपिक सुरेन्द्र महतो, लिपिक लाल चिंतामणिनाथ शाहदेव, राजस्व उप निरीक्षक कुलदीप कुमार साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर सागर कुमार व अन्य उपस्थित थे.शिविर में पांच आवेदन का निष्पादन :
बुढ़मू.
प्रखंड सह अंचल परिसर में दाखिल खारिज शिविर में ग्रामीणों ने पांच आवेदन दिये. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए चार मामलों का निबटारा किया गया. एक मामला एलआरडीसी कार्यालय को अग्रसारित किया गया. मौके एलआरडीसी मुकेश कुमार, सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा, सीआई सुनील सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.15 कांके , रैयतों को शुद्धि पत्र देते सीओ जय कुमार राम़
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है