प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रखंड के मकुंदा गांव में श्री शिव मंडा पूजा समिति सह त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार की देर रात को मंडा पूजा झूलन के साथ संपन्न हो गया. पूजा में भोक्ता और महिला सोक्ताइनों ने भाग लिया. वहीं धार्मिक अनुष्ठान पुजारी नारायण गिरी और पाट भोक्ता संजय लोहरा की अगुवाई में किये गये. लोटन सेवा के तहत 70 शिवभक्त भोक्ताओं ने खाली बदन तपती जमीन पर लोटकर अपनी भक्ति व आस्था का परिचय दिया. वहीं भोक्ताओं ने भगवान शिव व माता पार्वती के प्रति अपनी आस्था जतायी. वहीं रात्रि में शिवभक्त दहकते अंगारों पर खाली पांव चलकर अपनी भक्ति दिखाई. भोक्ता ने बनस झूले से श्रद्धालुओं पर आस्था के फूल बरसाये. रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. वहीं रविवार को मेला और रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम में देवघर से आयी पल्वी झा, संगीता कुमारी, महाबीर साहू व राजेश राज ने भक्ति गीतों का रसपान कराया. अनुष्ठान को सफल बनाने में अजय कुमार साहू, महावीर साहू, राजू साहू, जलेश्वर महतो, प्रमोद साहू, संदीप साहू, जगमोहन साहू, द्वारिका साहू सहित सभी ग्रामवासियों ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है