रांची. सेवानिवृत्त सेल कर्मचारी महासंघ (फोर्स) की 15वीं बैठक गुरुवार को सेल टाउनशिप हुई. इसमें देश भर के सेल से जुड़े इस्पात संयंत्र और इकाई से सेल सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले परिषद सदस्य शामिल हुए. बैठक में सेल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित मुद्दों की समीक्षा और कार्य योजनाओं को लागू कराने के उपायों पर विमर्श किया गया. सेवानिवृत्त कर्मियों का समय-समय पर अनुग्रह भुगतान लागू करने, बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, स्वचालित नवीनीकरण, अस्पताल में भर्ती होने वालों का बढ़ा हुआ कवरेज और विभिन्न शहरों में आउटडोर उपचार के अलग-अलग कवरेज, सेल अस्पतालों, डिस्पेंसरियों से मुफ्त में दवाओं की उपलब्धता की मांग की गयी. बोकारो स्टील प्लांट में डिमांड लेटर के लिए बनाये गये सहयोग पोर्टल को 15 तारीख के बाद बंद करने के मामले को सेल चेयरमैन के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि सेल में खाली पड़े आवासों को पुनः लीज पर देने की मांग को लेकर तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल स्टील मिनिस्टर से मिलेगा. सेल और सरकार द्वारा मुद्दों का समाधान नहीं किये जाने पर नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गयी. बैठक में एसएन सिंह, एस कुमार, जीसी मिश्रा और सीबी चौधरी आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है