पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल से मॉनसून को विदा हुए लगभग एक महीना हो चला है. परंतु, अशोक परियोजना वर्कशॉप के निकट बारिश में क्षतिग्रस्त हुए दामोदर नद के टेढ़ी पुल को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. जिससे आवागमन में लोगों की परेशानी अब तक बनी हुई है. लोग जान जोखिम में डाल इस क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन करने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार यह पुल बेंती, जोबिया, न्यूमंगरदाहा, कुसुमटोला, पुरनाडीह, अशोक परियोजना, किचटो, चिरैयाटांड़, बिलारी, कारो, बहेरा, कल्याणपुर आदि कई गांवों को जोड़ता है. ग्रामीण पिपरवार जीएम आफिस, एनके जीएम ऑफिस, अस्पताल, बैंक, पोस्ट ऑफिस जाने के लिए इसी पुल का उपयोग करते हैं. टेढ़ी पुल के समानांतर ट्रांसपोर्टिंग पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन व बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आम लोग इसका उपयोग नहीं करते हैं. जानकारी के अनुसार सीसीएल अधिकारी भी अशोक परियोजना से आवागमन के लिए टेढ़ी पुल का ही उपयोग करते हैं. ग्रामीणो ने प्रबंधन से अतिशीघ्र पुल मरम्मत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

