डकरा. डकरा के बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय भवन में रखा क्रिकेट मैट एवं अन्य खेल सामग्री की मंगलवार को ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी. इस घटना से खलारी क्रिकेट एकेडमी एवं एनके एरिया के क्रिकेट खिलाड़ी काफी नाराज हैं और इसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारी नितीश कुमार झा को देकर कार्रवाई करने की मांग की है. एकेडमी के रामकुमार ने बताया कि पिछले वर्ष सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता पिपरवार एरिया की मेजबानी में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता के आधे मैच एनके एरिया क्षेत्र में पड़ने वाले डकरा स्टेडियम और केंद्रीय विद्यालय खेल मैदान पर भी आयोजित किया गया था. पिपरवार आयोजन समिति के आग्रह पर खलारी क्रिकेट अकादमी के नौ खिलाड़ी आयोजन में दिन-रात इस शर्त पर काम किये थे कि अकादमी को 20 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जायेगा. सहयोग नहीं मिलने पर पिपरवार क्षेत्र का जो क्रिकेट मैट है, वह अकादमी को दिया जायेगा. इस सहमति का गवाह एनके एरिया के कप्तान सहित अन्य कई सीनियर खिलाड़ी भी हैं. इस सहमति के बावजूद मंगलवार को पिपरवार के कुछ खिलाड़ी ताला तोड़कर मैट सहित अन्य सामग्री चुरा कर ले गये. जिस समय यह चोरी हुई उस समय वहां एक होमगार्ड जवान की ड्यूटी भी थी. एनके एरिया क्रिकेट कप्तान मुनेश्वर मुन्ना और सीनियर खिलाड़ी प्रकाश गहलोत ने कहा कि एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने मेहनत से पिपरवार और सीसीएल का मान बढ़ाया लेकिन जिस तरह मैट चोरी हुई है वह खेल भावना के विपरीत है. सुरक्षा अधिकारी नितीश कुमार झा ने बताया कि पिपरवार प्रबंधन को इसके बारे में जानकारी देकर कार्रवाई की पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

