14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : उज्ज्वल ठाकुर ‘चिन्मय लाहिड़ी स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित

बंगीय संगीत परिषद द्वारा एलइबीबी उच्च विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

रांची. बंगीय संगीत परिषद द्वारा एलइबीबी उच्च विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. प्रथम चरण में मुख्य अतिथि अभिजीत घोष (पूर्व सीएमडी, एचइसी) और विशिष्ट अतिथि श्यामल गांगुली (अध्यक्ष, बंगीय संगीत परिषद, कोलकाता), प्रबीर लाहिड़ी, गौतम बक्शी, सुबीर लाहिड़ी, दिव्येंदु पाल, संजय महतो, अमित लोहार व राम प्रसाद चटर्जी सहित सभी आमंत्रित सांस्कृतिक व्यक्तित्वों का स्वागत किया गया. देवप्रिय ठाकुर ने कलाकारों व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत संगीत संस्था ‘सुर निषाद’ की प्रस्तुति से हुई, जिसमें गायिका लिली मुखर्जी के निर्देशन में स्वागत गीत व रवींद्र संगीत प्रस्तुत किए गए. इसके बाद गार्गी सोम के निर्देशन में भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति हुई. अगले चरण में दीपक सिन्हा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा गंगा विषयक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की गयी. इसका मुख्य संदेश दहेज प्रथा के विरोध और महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित था. रांची के कलाकार उज्ज्वल ठाकुर को संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चिन्मय लाहिड़ी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आयोजन की सफलता में गौतम बक्शी, दिव्येंदु पाल, एसके रॉय, सुबीर लाहिड़ी, रीता डे, नीता भट्टाचार्य, एलइबीबी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय महतो और विद्यालय के सभी कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel