रांची. पंडरा नदी पर स्थित नया टोली छठ घाट की सफाई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में जोर शोर से किया जा रहा है. जेसीबी की सहायता से नदी के एक किलोमीटर दोनों तरफ नदी से खरपतवार को साफ कर दिया गया है. दोनों तरफ कच्चे घाटों का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही जगह जगह पर रेत की बोरी की सहायता से पानी को बहाव को रोका जारहा है. नदी के दोनों तरफ 100 से अधिक चेंजिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है. 150 से अधिक मेटल लाइट लगायी जा रही है. इस घाट पर प्रत्येक वर्ष 25 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए पहुंचते हैं. समिति द्वारा यहां अर्घ के दौरान दूध की व्यवस्था की जायेगी. आयोजन को सफल बनाने में सुक्का उरांव, सोनू कच्छप, विकास कुमार, रितेश, जितेंद्र, राधे शर्मा, मदन कच्छप, रिंकू सिंह, वसंत बिन्हा, छोटू बांडों, बुलेंद्र, दुर्गा आदि सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

