रांची. डॉ राजकुमार को रिम्स निदेशक के पद से हटाये जाने के विरोध में रविवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने अल्बर्ट एक्का चौक पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का पुतला फूंका. इससे पूर्व महासभा ने जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस निकाला. नेतृत्व महासभा के अध्यक्ष आरपी रंजन ने किया. पुतला दहन के बाद सभा में वक्ताओं ने कहा कि डॉ राजकुमार एशिया फेम के डॉक्टर रहे हैं. वह पूरी निष्ठा के साथ रिम्स की व्यवस्था को बदलने में जुटे थे. आखिर उन्हें किस कसूर में समय से पहले हटाया गया, यह नहीं बताया गया. दरअसल डॉ राजकुमार अनुसूचित जाति से आते थे, इसलिए उनके साथ यह व्यवहार किया गया है. महासभा ने इस ओर सीएम हेमंत सोरेन, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया है. कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री का यह कदम अनुसूचित जाति विरोधी कदम है, इस पर रोक लगे. आंदोलन में द्वारिका दास, रितेश देशमुख, महावीर उरांव, दीपक कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

