10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहादत पर्व आज

श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहादत पर्व का आयोजन मंगलवार को मेन रोड गुरुद्वारा में किया जायेगा.

अखंड पाठ की संपूर्णता के साथ आज सजेंगे शहादत पर्व के दीवान

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड के तत्वावधान में स्त्री सत्संग सभा की ओर से सिखों के नौवें गुरु हिंद दी चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहादत पर्व का आयोजन मंगलवार को मेन रोड गुरुद्वारा में किया जायेगा. इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान की शुरुआत दिन के 10 बजे होगी, जिसमें रांची पहुंचे भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी शबद-कीर्तन करेंगे. लंगर की समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर अटूट बंटेगा. इससे पूर्व समूह संगत के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता सुबह 9:30 बजे होगी, जिसके उपरांत दीवान आरंभ होगा. दीवान दोपहर ढाई बजे तक चलेगा.

पूर्व संध्या पर रात्रिकालीन दीवान

गुरुपर्व की पूर्व संध्या पर रात्रिकालीन दीवान सजाया गया, जिसमें रागी जत्था द्वारा शबद-कीर्तन किया गया. दीवान की समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण और गुरु का अटूट लंगर सेवा रूप में प्रदान किया गया. इससे पूर्व दिन में लंगर के लिए सब्जी काटने की सेवा स्त्री सत्संग सभा, सिख सेवक जत्था और समूह संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में की गयी. इस सेवा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी

गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह सेठी, सुरजीत सिंह, रणप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, किरपाल सिंह, हरजीत सिंह, तविंदर सिंह, राजिंदर सिंह, चरणजीत सिंह, गुरचरण सिंह, कुलतार सिंह, परमजीत सिंह, सतपाल सिंह, हरमीत सिंह, खेम कौर, सुरिंदर कौर, परमजीत कौर, संध्या मेहता, बलबीर कौर, अमरजीत कौर, हरबंस कौर, रविंदर कौर, चरणजीत कौर, जतिंदर कौर, हरप्रीत कौर, मीणा आहूजा, चंदा आहूजा, सरबजीत कौर सहित अन्य सेवक आयोजन में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel